Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand JSSSC CGL Exam Paper Leak Sparks Torch Rally and Protest

सरिया में जेएलकेएम ने निकाला मशाल जुलूस

झारखंड में जेएसएससी और सीजीएल परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ जेएलकेएम द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया और प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। जिला सचिव धर्मपाल महतो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 7 Oct 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on

सरिया, प्रतिनिधि। झारखंड जेएसएससी व सीजीएल परीक्षा पेपर लीक होने के खिलाफ जेएलकेएम द्वारा रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया व हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया। मशाल जुलूस सरिया अस्पताल मैदान से निकलकर झंडा चौक में नुक्कड़ सभा कर समाप्त किया गया। लोगों ने जुलूस में झारखंड सरकार हाय हाय, झारखंड सरकार हम छात्रों का दर्द समझना होगा, जेएसएससी होश में आओ, जेएसएससी, सीजीएल की परीक्षा रद्द करो के नारे लगाए गए। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा कि ये हंड़िया की सरकार, जनता को लोभ लुभावन वादे करती है और सरकारी नौकरी बेचती है। हेमन्त दादा बोलते हैं मुर्गी, बत्तख, सुअर पालो और अपने भाई, भाभी, पिता और पत्नी को एमपी, एमएलए बनाते हैं। अपनी पत्नी से क्यूं नहीं यह काम कराते हैं। आज के युवा रोजगार के लिए देश ही नहीं विदेशों में भटकते हैं और यहां की सरकार सेटिंग गेटिंग कर बाहरियों के हाथों में नौकरियां बेच देती है। मौके पर करण पासवान, आनंद मोदी, शशि ठाकुर, विकाश कुमार, चंदन पासवान, विकाश साव, सूरज साव, परजुल अंसारी, जीतन यादव, अनीश कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें