जेएसएससी परीक्षा में आधा से अधिक परीक्षार्थी रहे अब्सेन्ट
गिरिडीह में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 सफलतापूर्वक आयोजित की गई। 4518 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 6090 अनुपस्थित रहे। इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गईं ताकि कोई...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता की परीक्षा 2023 (जेएसएससी-सीजीएल) शनिवार को पहले दिन कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण रही। जिला दंडाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि परीक्षा में 4518 स्टूडेंट्स एपीयर हुए, जबकि 10608 स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में एपीयर होना था। 6090 स्टूडेंट्स परीक्षा में ऐब्सेन्ट रहे। कहा कि 22 सितंबर को भी परीक्षा में 10608 स्टूडेंट्स को एपीयर होना है। जिले के 22 केन्द्रों में तीन पालियों में यह परीक्षा ली गई। 22 सितंबर को भी तीन पालियों में यह परीक्षा इन्हीं 22 केन्द्रों पर ली जाएगी। कहा कि सात से आठ साल के बाद जेएसएससी की परीक्षा ली जा रही है। लिहाजा इसे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जेएसएससी परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखी गयी थी, ताकि असामाजिक तत्व परीक्षा को बाधित करने के लिए अफवाहें नहीं फैला सकें। इसलिए परीक्षा के दौरान मोबाइल इंटरनेट, डेटा और वाई-फाई सेवाएं बंद थी। 22 सितंबर को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। कहा कि परीक्षा के दौरान सिर्फ एक सेंटर पर गुरुनानक स्कूल से शिकायत मिली। एक रुम में 7 स्टूडेंट्स को सीरियल नंबर से प्रश्न-पत्र नहीं मिला था, जिसपर जेएसएससी से बातकर भ्रम को दूर कर लिया गया। कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर एसपी डॉ. बिमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, डीएसओ सह नोडल पदाधिकारी गुलाम समदानी, एसी बिजय सिंह बिरुआ, डीपीआरओ जनसम्पर्क अंजना भारती, आशुतोष तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।