राजकुमार यादव ने किया चुनावी जनसम्पर्क
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने धनवार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चुनावी प्रचार किया। उन्होंने कहा कि यह...
खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दल तथा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जनसम्पर्क अभियान में जुट गए है। इसी क्रम में शनिवार को भाकपा माले प्रत्यासी प्रत्यासी राजकुमार यादव ने धनवार प्रखंड क्षेत्र के महेशमरवा, बलहारा तथा उत्तरी डोरंडा पंचायत सहित दर्जनों गांव का भर्मण कर चुनाव को लेकर अपने पक्ष में भोट करने का लोगों से अपील किया। इस दौरान राजकुमार यादव ने कहा कि यह चुनाव 2014 के चुनाव को दोहराने का चुनाव है। और 2014 क अधूरे कार्यो को पूर्ण करने का समय है। कहा कि हमने धनवार विधानसभा क्षेत्र की जनता कि आवाज बन कर बिजली, सड़क देने का काम किया। कहा अगर चुनाव जीतते है तो भ्र्ष्टाचार, लूट, अपराध को नियंत्रित करने का काम करेंगे। इस दौरान मूखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान, महेशमरवा मूखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यादव, डोरंडा मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, राजकुमार यादव, दिनेश यादव, शिबू हेम्ब्रम, गोपाल भदानी, किशोरी अग्रवाल, कान्हो बास्के, दिलीप यादव, जयपाल हेम्ब्रम, नर्सिंग बेसरा, गणेश दास, उमेश बास्के, मदन पंडित, शिबू हांसदा, रूपेश यादव, शालिग्राम यादव, मुरारी राणा, राजेन्द्र बेसरा, संजय बेसरा, अर्जुन राणा, सुधीर राणा, चांदो साव, मुंशी हेम्ब्रम, राजकुमार तुरी, बृंदा तुरी, सुनील सजना सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।