Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Students Return Amid Stricter Discipline After Tragic Incident

फांसी कांड के बाद जनवि में धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं विद्यार्थी

गांडेय के जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे धीरे-धीरे लौट रहे हैं। विद्यालय ने अनुशासन के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें छात्रों को अभिभावकों के साथ आने-जाने की अनुमति है। छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 15 Feb 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
फांसी कांड के बाद जनवि में धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं विद्यार्थी

गांडेय। गांडेय बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में धीरे-धीरे बच्चे पहुंचने लगे हैं। गुरुवार को विद्यालय में कुछ बच्चे पहुंचे जबकि शुक्रवार सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक बच्चों का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। फांसी कांड के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति अनुशासन के मामले में सख्त हुई। विद्यालय की ओर से विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं को शपथ पत्र भराया गया है।

शपथ पत्र में कहा गया है कि छात्र-छात्रा अभिभावक के साथ ही आ-जा सकते हैं। विद्यालय के सभी क्रिया-कलापों में विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेना होगा। बिना अनुमति के छात्र-छात्राओं को विद्यालय से बाहर जाना मना रहेगा। विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल आदि का उपयोग पर रोक रहेगी। विद्यालय के छात्र-छात्रा बाहर का खाना मंगाकर नहीं खा सकते हैं। शपथ पत्र में छात्र-छात्रा और उनके अभिभावक की सहमति ली जा रही है। शुक्रवार को विद्यालय के कुछ पूर्ववर्ती छात्र विद्यालय पहुंचे और हास्टल में रह रहे कक्षा 10 के छात्रों से मिलकर उन्हें परीक्षा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बता दें कि बीते 6 फरवरी को विद्यालय परिसर स्थित पेड़ से झूलता हुआ एक छात्र का शव बरामद किया गया था। जिसके बाद 7 फरवरी को विद्यालय समिति ने विद्यालय में छुट्टी की घोषणा कर दी थी। कक्षा 10 और 12 के बच्चे को विद्यालय गुरुवार को बुलाया गया है। 6 से 8 के बच्चों को विद्यालय शुक्रवार को बुलाया गया है जबकि 9 से 11 कक्षा के बच्चों को रविवार को विद्यालय बुलाया जाएगा।

गुरुवार को कक्षा 10 के अधिकतर बच्चे पहुंचे। शुक्रवार को कुल 129 बच्चे विद्यालय पहुंचे। कक्षा 10 के कुछ बच्चे विद्यालय पहुंचकर घर से ही परीक्षा में शामिल होने को आवेदन देकर पुनः घर चले गए। वर्तमान समय में कक्षा 10 के कुछ बच्चे विद्यालय में रह रहे हैं।

कल से होगी कक्षा 10 की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 15 फरवरी से कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें जनवि के लगभग 80 बच्चे शामिल होंगे। जनवि का परीक्षा केन्द्र बीएनएस डीएवी में बनाया गया है। विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार ने कहा कि विद्यालय में स्थिति सामान्य हो चुकी है। विद्यालय के छात्र धीरे-धीरे विद्यालय पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें