Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहJamua Police Seize 1038 Bottles of Alcohol in Raid Arrest Trafficker

जमुआ : 86 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

जमुआ पुलिस ने शनिवार रात द्वारपहरी के मकोरिया में कैलाश प्रसाद साव के विवाह भवन में छापेमारी कर 1038 बोतल शराब बरामद की। पुलिस ने कैलाश प्रसाद साव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दामाद भाग गया। शराब को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 3 Nov 2024 05:02 PM
share Share

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के द्वारपहरी स्थित मकोरिया से कैलाश प्रसाद साव के विवाह भवन में छापेमारी कर 86 कार्टन में रखा 1038 बोतल शराब बरामद किया। मौके से धंधेबाज कैलाश प्रसाद साव को भी दबोच लिया गया,जबकि उसका दामाद भाग निकला। इस बाबत जमुआ पुलिस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जिले के एसपी को सूचना मिली कि द्वारपहरी के मकोरिया में कैलाश साव और उसका दामाद डब्लु साव अपने विवाह भवन में शराब रखे हुए है, जिसे गाड़ी में लोड कर बिहार भेजने की तैयारी कर रहा है। एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने एफएसटी के साथ उक्त करवाई कर 999 ब्रांड व्हिस्की का 1038 बोतल शराब बारमद किया और धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कांड संख्या 218/24 के तहत मामला दर्ज कर धंधे में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, पु,अ,नि,रोहित कुमार सिंह, पु,अ, नि, छाया किस्कू, स ,अ, नि,वेद प्रकाश पांडेय समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें