बैकलॉग को यथावत रख जनवरी से अनाज वितरण होगा अपडेट
जमुआ प्रखंड सभागार में डीएसओ गुलाम समदानी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनवितरण प्रणाली के लाभुकों के पिछले एक वर्ष का दो माह का बैकलॉग समाप्त करने का निर्णय लिया गया। सभी...
जमुआ, प्रतिनिधि जमुआ प्रखंड सभागार में डीएसओ गुलाम समदानी के नेतृत्व में एक बैठक की गई। उक्त बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि सहित सभी मुखिया, पंसस एवं डीलर उपस्थित थे। बैठक में जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को पिछले एक वर्ष से चले आ रहे दो माह का बैकलॉग पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
जानकारी के अनुसार, जमुआ में वर्षो पूर्व तत्कालीन एजीएम की मिलीभगत से 96 ट्रक गरीबों का अनाज की कालाबाज़ारी हुई थी तब से लेकर अब तक उक्त मामले का निष्पादन लंबित है जिसके कारण यहां के गरीबों का दो माह का अनाज भी अब तक लंबित बताया जाता है। जिसके निष्पादन को लेकर कई बार प्रखंड से लेकर विभागीय सचिव तक मामले को संज्ञान में दिया गया। कई बार जिला एवं स्टेट स्तर की टीम गठन कर जांच भी करवाई गई लेकिन वर्षों बीतने के बावजूद मामला जस का तस पड़ा हुआ है। वर्षों से यहां दो माह का बैकलॉग भी चला आ रहा है। इस बैकलॉग को समाप्त करने हेतु आज डीएसओ के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं डीलरों के साथ बैठक कर सहमति ली गई, जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अब दो माह का बैकलॉग को समाप्त कर जनवरी माह से अपडेट कर दिया जाएगा और रही बात दो माह के बैकलॉग के अनाज का तो विभाग द्वारा जब क्लीयरेंस होगा तब संबंधित कार्डधारियों को अनाज उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इधर, बैठक के पश्चात डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि जमुआ के प्रमुख प्रतिनिधि, सभी मुखिया, पंसस तथा डीलरों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि बैकलॉग के कारण लाभुकों एवं डीलरों के बीच असमंजस की स्थिति हमेशा बनी रहती है। कहा कि अब बैकलॉग को यथावत रखते हुए जनवरी माह से अपडेट करने का निर्णय लिया गया। इससे फायदा यह होगा कि लाभुक जिस माह का अंगूठा लगाएंगे उसी माह का राशन भी प्राप्त करेंगे। इसमें उनके अलावा बीडीओ, एमओ, एजीएम एवं सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति बनी है। वरीय अधिकारियों से बात कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।