जमुआ: मंजू व केदार के पाला बदलने से मुकाबला हुआ रोचक
जमुआ विस क्षेत्र में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। केदार हाजरा ने भाजपा छोड़कर झामुमो जॉइन किया, जबकि मंजू ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर उम्मीदवार बनीं।...
जमुआ, प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित जमुआ विस क्षेत्र का चुनावी नज़ारा आसन्न चुनाव में दिलचस्प होने वाला है। ठीक चुनाव के मौके पर जमुआ के दो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के पाला बदलने से सम्बंधित दलों का ताना बाना प्रभावित हुआ है। जमुआ का तीन बार प्रतिनिधित्व करनेवाले निवर्तमान विधायक केदार हाजरा भाजपा से टिकट कटने की आशंका मात्र से ही जहां भाजपा को गुडबाय कहकर झामुमो में शामिल होकर टिकट पाने में सफल रहे, वहीं विगत चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रही मंजू सबको चौंकाते हुए भाजपा में शामिल हुई और उम्मीदवार भी बन गईं। इस बाबत राजनीतिक प्रेक्षक बताते हैं कि दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के पाला बदलने से सांगठनिक ढांचा तो प्रभावित हुआ ही है। केदार के झामुमो में जाने से जमुआ में झामुमो मजबूत हुआ है। लिहाजा कहा जा सकता है कि भाजपाइयों की मजबूत एकता ही आसन्न चुनाव में मंजू को विजय श्री दिला सकता है। राजनीतिक प्रेक्षक यह भी बताते हैं कि तीन बार विधायक रहे केदार न सिर्फ अनुभवी हैं बल्कि चुनावी गुना भाग के महारथी भी हैं। केदार के इर्द गिर्द रहनेवाले पुराने भाजपाई भी मौके पर किसके प्रति वफादार रहेंगे दल अथवा केदार यह भी किसी के लिए प्लस तो किसी के लिए माईनस पॉइंट साबित होगा। इधर, गठबंधन की गांठ ढीली पड़ने से माले भी चुनावी मैदान में उतरने वाली है। हालांकि कांग्रेस ने झामुमो को समर्थन देने का एलान कर दिया है। बहरहाल, जमुआ सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।