Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहIrregularities in 7 km Road Construction Lead to Protests in Gandey

सड़क निर्माण की अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध

गांडेय प्रखंड के बरमसिया 2 पंचायत में नवादा मोड़ से कोल्डीहा मोड़ तक 7 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण में अनियमितताओं के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने लोकल बालू के उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 1 Sep 2024 08:39 PM
share Share

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया 2 पंचायत में नवादा मोड़ से कोल्डीहा मोड़ तक बनने वाले 7 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है। रविवार को बरमसिया 2 गांव के ग्रामीणों में जीवलाल सोरेन, सुशील कुमार मुर्मू, बालेश्वर हांसदा, लच्छू टुडू, मुन्ना मरांडी, मुखेश्वर प्रसाद वर्मा, सचिन कुमार वर्मा, राजकुमार मरांडी, बाबूराम मुर्मू, लक्खीराम टुडू, बालेश्वर हांसदा, बालेश्वर टुडू, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर संवेदक की कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य प्राक्कलन के अनुरूप होना चाहिए। निर्माण कार्य में सीमेंट, बालू, गिट्टी की उचित मात्रा में उपयोग होना चाहिए ताकि सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि ढलाई के बाद पीसीसी सड़क निर्माण के समय कर्मी नियमित रुप से पानी भी दे तथा जेई की देख-रेख में सड़क निर्माण कार्य हो ताकि ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें