Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInvestigation into Irregularities in Tap Water Scheme in Bagodar

नल-जल योजना में अनियमितता की टीम ने की जांच

बगोदर प्रखंड के पोखरिया पंचायत के तारानारी में नल-जल योजना की जांच की गई। जांच टीम ने दस यूनिट में से चार को ठीक और छह को फेल पाया। ग्रामीणों ने बताया कि कई जगहों पर ड्राई बोरिंग की गई है और पानी घरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 9 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के पोखरिया पंचायत के तारानारी में नल-जल योजना में बरती गई अनियमितता की बुधवार को जांच की गई। जांच के लिए जिला की एक टीम गांव पहुंची हुई थी। जांच टीम में अधिकारी के रुप में सच्चिदानंद महतो बतौर मुख्य रुप से शामिल थे। इस दौरान टीम के द्वारा तारानारी में लगी कुल दस यूनिट की जांच की गयी। जिसमें चार की हालत ठीक है तो छह यूनिट पूरी तरह से फेल पाई गई। बता दें कि पोखरिया पंचायत के तारानारी गांव में नल जल योजना के तहत दस यूनिट लगाई गई। जिससे घरों में नल के द्वारा जल देना उद्देश्य है, मगर यहां जल-नल योजना दम तोड़ रहा है। ग्रामीणों ने जांच टीम को बताया कि कई जगहों पर ड्राई बोरिंग में ही स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है। साथ ही मशीन नहीं लगाई गई है, जिससे पानी लोगों के घरों में नहीं पहुंच रहा है। कार्य की राशि की भी निकासी कर ली गई है। बता दें कि नल-जल योजना में बरती गई अनियमितता की पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार के द्वारा डीसी से शिकायत की गई थी। इसके बाद टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें