अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस काफी धूमधाम से मना
धनवार प्रखण्ड के नावाडीह स्थित कुंवर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस और अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस को धूमधाम से मनाया गया। सचिव किशोर कुमार और प्राचार्या इलिसाबा नाग ने...

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड के नावाडीह स्थित कुंवर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में संचालित कुंवर सिंह नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस सह अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव किशोर कुमार, प्राचार्या इलिसाबा नाग, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संस्थान की परंपरा के अनुसार संस्थान के सचिव एवं प्राचार्या के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ नर्सिंग एन्थेम अनिता ग्रुप के द्वारा गाया गया। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन चरित्र पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया।
इसमें शीला, पूजा, पुष्पा, करीना, बसंत, माधुरी ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें पुष्पा सोरेन, पूजा मुर्मू, शीला हेम्ब्रम ने भाग लिया। बीएससी नर्सिंग की छात्रा केहकशा परवीन के द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन को बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।