भेलवाघाटी पंचायत की कई योजनाओं का निरीक्षण
देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने भेलवाघाटी पंचायत का दौरा किया और मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। अधूरे डोभा और सिंचाई कूपों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनियमितता...

देवरी। देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शनिवार को भेलवाघाटी पंचायत का दौरा किया। जिसमें विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। अधूरा रहनेवाले डोभा, सिंचाई कूप, बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने रोहन यादव का सिंचाई कूप, उपेंद्र यादव का सिंचाई कूप व मालती देवी की बिरसा हरित आम बागवानी योजना स्थल पर जाकर कार्य योजना का निरीक्षण किया। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि भेलवाघाटी पंचायत के मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच की गई। डोभा निर्माण में कार्य से अधिक मजदूरी राशि की निकासी की गई है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी में भी अनिमितता पाई गई है। आम बागवानी में लगाये गये आम के पौधे लगभग मर गये है। जिसे पुनः लगवाने के निर्देश दिया गया। कार्य पूरा नहीं होने पर राशि की रिकवरी की जाएगी। उन्होंने निर्धारित समय पर अधूरे सिचाई कूपों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ रागिब हसन, रोजगार सेवक रंजीत कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे। इधर भाकपा माले के प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी ने शनिवार को बताया कि भेलवाघाटी पंचायत के गरंग व बंडीया गांव में एक दर्जन से अधिक सिंचाई कूप का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि उपरोक्त योजना के लिए सामग्री मद एवं मजदूरी मद की राशि निकासी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिस योजना का कार्य पूर्ण हो गया है पदाधिकारी केवल उसीका निरीक्षण करते हैं। जबकि मजदूर मेठ, मुखिया की मिलीभगत से राशि निकासी के बावजूद कई योजनाएं आज तक पूर्ण नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।