Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInspection of Mahuri Vaishy Mahamandal Convention Site by SDM in Sariya

एसडीएम ने लिया अधिवेशन स्थल का जायजा

सरिया में दो दिवसीय माहुरी वैश्य महामंडल अधिवेशन स्थल का निरीक्षण शनिवार को एसडीएम संतोष गुप्ता ने किया। उन्होंने स्थानीय समिति से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिसमें बालू की व्यवस्था, बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 9 March 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने लिया अधिवेशन स्थल का जायजा

सरिया। सरिया में आयोजित दो दिवसीय माहुरी वैश्य महामंडल अधिवेशन स्थल का निरीक्षण करने के लिए शनिवार दोपहर सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता पहुंचे। उनके साथ भूमि उपसमाहर्ता एस एन महतो भी थे। पूरे पंडाल स्थल का निरीक्षण कर एसडीएम ने समाज की स्थानीय कमेटी से अहम जानकारी ली। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिसमें बालू की व्यवस्था रखने, बिजली कनेक्शन टाईट रखने, प्रवेश व निकासी के रास्ते पर नियंत्रण रखने एवं अग्निशामक व एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने को कहा। एसडीएम ने कहा कि प्रभात फेरी जिस रास्ते से गजरेगी अगर उस रास्ते को अवरुद्ध रखा गया तो कार्रवाई होगी। एफसीआई रोड, गणेश मंदिर रोड व झंडा चौक रास्ते को प्रभात फेरी के लिए दुरुस्त रखा जाएगा। चूंकि इन कार्यक्रमों में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है इसलिए प्रशासन कड़ी निगरानी रखेगा। अधिवेशन स्थल पर संजय तर्वे, चुनमुन, सुनील तर्वे, आशीष, संदीप कुमार, बिट्टू, संदीप कुटरियार, गोलू, निखिल, परमानन्द, जयंत तर्वे, नीलेश, प्रदीप समेत कई लोग मौजद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें