पीड़ित परिजनों से डुमरी विधायक ने की मुलाकात
बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का शव 25 दिनों से सऊदी अरब में पड़ा है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों और डुमरी विधायक जयराम महतो ने उचित मुआवजे के साथ शव को भारत लाने की पहल की है।...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का शव 25 दिनों से सऊदी अरब में पड़ा हुआ है। उचित मुआवजा के साथ शव को भारत मंगाने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा पहल की गई है। दूसरी ओर डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी इसके लिए पहल की है। गुरुवार को वे माहुरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई। साथ ही उचित मुआवजा के साथ शव मंगाने की दिशा में पहल किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर ही झारखंड के श्रम मंत्री और जिस कंपनी में फलजीत महतो काम करता था, उसके अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत करते हुए उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजे जाने की मांग की है। इधर जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि उचित मुआवजा के साथ शव भेजने की प्रक्रिया जारी है। कंपनी के अधिकारी के संपर्क में वे लगातार हैं। उचित मुआवजा के साथ शव के जल्द गांव पहुंचने की उम्मीद है। बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।