भारत पेंशनर्स समाज की बैठक
डुमरी में भारत पेंशनर्स समाज की बैठक हुई, जिसमें पेंशनधारियों के हित में कई निर्णय लिए गए। पेंशनधारियों को नवंबर अंत तक लाइव सर्टिफिकेट बैंकों में जमा करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य बीमा योजना...
डुमरी। भारत पेंशनर्स समाज की बैठक रविवार को डुमरी में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनधारियों के हित में कई निर्णय लिये गए। बैठक में सभी पेंशनधारियों को नवम्बर माह के अंत तक अपना लाइव सर्टिफिकेट बैंकों में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित स्वास्थ्य बीमा योजना अभी तक लागू नहीं करने पर सरकार को इस संबंध में आवेदन देने, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा राज्य कर्मियों को ग्यारह वर्ष आठ माह तक ही कम्यूटेशन राशि की कटौती का आदेश झारखंड सरकार द्वारा भी लागू करने के लिये पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। मौके पर हृदयेश प्रसाद चौरसिया, जयलाल महतो, शंकर राम महतो, दिनेश्वर सिंह, लोकनाथ राय, थानेश्वर साहू, दीपक चन्द्र रजक, गोपाल विश्वकर्मा, देवशरण भगत आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।