Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIncrease in Chain Snatching Incidents in Giridih Raises Police Alarm

चेन स्नेचिंग मामले में पंजाबी मोहल्ला का युवक हिरासत में

गिरिडीह में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में वृद्धि ने पुलिस को परेशान कर दिया है। हाल ही में एक न्याययिक अधिकारी के रिश्तेदार की पत्नी चेन स्नेचिंग का शिकार हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
चेन स्नेचिंग मामले में पंजाबी मोहल्ला का युवक हिरासत में

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर और इसके आस-पास के इलाके में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। चेन स्नेचिंग की घटनाओं से नगर, मुफस्सिल एवं पचंबा तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस इन दिनों खासा परेशान है। 24 अप्रैल की शाम को प्रोफेसर कॉलोनी में एक न्याययिक अधिकारी के रिश्तेदार अधिवक्ता राजीव की पत्नी नीरा चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। इस वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर खुलेआम अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। इस वारदात के नौ दिन पूर्व 16 अप्रैल को भी प्रोफेसर कॉलोनी की खुशबू रंजन से झपट्टा मारकर चेन छिन लिया गया था। लगातार घट रही घटनाओं से पुलिस की साख पर भी बटा लग रहा है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को गंभीरता से लिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में चेन स्नेचिंग को लेकर पुलिस की तफ्तीश तेज हुई है। तफ्तीश के दौरान गुप्त सूचना पर शहर के पंजाबी मोहल्ला से संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार वारदात की शिकार अधिवक्ता की पत्नी को भी हिरासत में लिये गये युवक की फोटो भेजकर पहचान करायी गयी है। पीड़िता ने फोटो देखकर युवक की पहचान चेन का झपट्टा मारकर छिनवाले अपराधी के रूप में की है। फिलवक्त हिरासत में लिये गये युवक को मुफस्सिल थाना में रखा गया है। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के हाथ वारदात का सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी लगा है उसमें भी अधिवक्ता की पत्नी नीरा को अपराधियों ने अपना शिकार कैसे बनाया यह पूरी तरह से स्पष्ट दिख रहा है। उससे फुटेज से भी युवक की पहचान हुई है। हिरासत में लिये गये युवक के घर से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। जब्त की गई बाइक नगर थाना में है। हिरासत में लिया गये युवक को लेकर दैनिक मजदूरी पर किसी सरकारी कार्यालय में भी कार्यरत होने की बात कही जा रही है। अभी पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है मामले का अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही चेन स्नेचिंग में शामिल अपराधियों को धर दबोचा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें