Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInauguration of Water Station in Karihari Village to Combat Rising Heat

जल-नल योजना में अधिकारियों के संलिप्तता के कारण योजना हुई फैल: केदार हाजरा

परिवर्तनसोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने पूर्व विधायक के हाथों प्याऊ का उद्घाटन कर राहगीरो को पिलाया शरबत

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 12 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
जल-नल योजना में अधिकारियों के संलिप्तता के कारण योजना हुई फैल: केदार हाजरा

बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों के प्यास बुझाने के उद्देश्य से जमुआ-कोडरमा मुख्यमार्ग के करिहारी ग्राम में परिवर्तन सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित कर प्याऊ का उद्घाटन जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा के हाथों फीता काट कर किया गया। इस दौरान केदार हाजरा ने संस्था के कार्यो से प्रभावित होते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी में राहगीरो के लिए पिछले पांच वर्षों से लगातार प्याऊ के माध्यम से राहगीरों का प्यास बुझाने का काम करती आ रही है। साथ ही कहा कि अभी सड़क किनारे चापानल की भारी कमी है। कुंआ तालाब पूरी तरह से सुख गए है।

यहां तक कि पशुओ को भी पानी पीने की समस्या उतपन्न होने लगी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जल-नल योजना ही एक मात्र सहारा है। पर लगभग क्षेत्र के हर गांव में पेयजल के लिए चलाए जा रहे नल-जल योजना पूरी तरह फैल हो चुकी है। जहां कहीं कार्य हो रहे है वहां के संवेदको द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। कई माह बीत जाने के बाद भी गांव में पानी सप्लाई नही दिया जा रहा है। कई गांव आज भी योजना से वंचित है। जहाँ योजना का कार्य किया जा रहा है वह लगभग दो वर्ष बीतने को चला पर लोगों के घर तक पानी नही पहुंच रहा है। कई जगह पाईप फटने का शिकायत है तो कई जगह पर पुराने बोरिंग में ही मोटर लगा दिया गया है। कई लोगों ने बताया कि 300 फिट बोरिंग किया जाना था पर संवेदको द्वारा बगैर बोरिंग का टावर खड़ा कर राशि की बंदरबाट कर दिया गया है। कहा जिसकी जांच कराने की मांग की है। साथ ही बताया कि करिहारी में घटिया तथा राशि के बंदरबाट के शिकायत के बाद बुद्धा कन्ट्रक्शन को झारखण्ड सरकार ने ब्लैक लिस्टेड करते हुए राशि की रिकवरी के लिए मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। ऐसे कई गांव का मामला है। कहा झारखण्ड सरकार पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान विधायक केदार हाजरा ने राहगीरों को खुद से शरबत पिला कर प्यास बुझाने का काम किया। इस दौरान संस्था के सचिव देवनंदन कुमार वर्मा ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करते आ रही है। बरसात के दिनों में दवा का छिड़काव, बच्चों के शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर से लेकर कई सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करते आ रही है। महेश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुरेश चन्द्रवंशी, राजेन्द्र मिस्त्री, राजू वर्णवाल, पप्पू कुमार पांडेय, राजेश वर्मा, पिंटू राम, मंटू विश्वकर्मा, मनोज मिस्त्री, रवि यादव, सहदेव कुशवाहा, अजित कुमार सिन्हा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो 12 जीआरडी 121 प्याऊ का उद्घाटन करते पूर्व विधायक केदार हाजरा व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें