Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInauguration of First Batch at Kunwar Singh Nursing College in Rajdhanwar

कैपिंग सेरेमनी एवं लैंप लाईटिंग प्रोग्राम का आयोजन

राजधनवार के नावाडीह में कुंअर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने सोमवार को कुंअर सिंह नर्सिंग कॉलेज के पहले बैच की कैपिंग सेरेमनी एवं लैंप लाईटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
कैपिंग सेरेमनी एवं लैंप लाईटिंग प्रोग्राम का आयोजन

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह स्थित कुंअर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, नावाडीह की ओर से सोमवार को कुंअर सिंह नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रथम बैच के कैपिंग सेरेमनी एवं लैंप लाईटिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया कार्तिक दास शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ की गईl तत्पश्चात संस्था के सचिव किशोर कुमार व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फ्लोरेंस नाईटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण किया l सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सब जिस मंजिल पर पहुंचे हैं उसका सपना मेरे पूज्य पिताजी ने देखा था। उनका सपना था कि धनवार जैसे पिछड़े इलाके में भी एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थापित हो। आज यहां एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के प्रथम बैच का कैपिंग सेरेमनी एवं लैंप लाईटिंग प्रोग्राम है l वहीं बीडीओ दास ने कहा कि सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की उच्च शिक्षण संस्थान की शुरुआत आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं शिक्षक ने छात्र- छात्राओं को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित एवं कैपिंग सेरेमनी के साथ शपथ भी दिलाई l मंच संचालन जीएनएम की छात्रा माधुरी एवं नूर एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या इलिसाबा नाग के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया l इस दौरान प्राचार्या इलिसाबा नाग, शिक्षिका ममता बास्के, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें