बराकर नदी के विभिन्न घाटों से बालू तस्करी जोरों पर
पीरटांड़ में बराकर नदी से प्रतिदिन अवैध बालू उठाव हो रहा है, जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है और खनन विभाग को नुकसान हो रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टरों द्वारा बालू की तस्करी की जा रही है, जिससे स्थानीय...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ व गिरिडीह प्रखंड को विभाजित करनेवाली बराकर नदी से रोज रोज बालू का अवैध उठाव हो रहा है। बराकर नदी का बालू पीरटांड़ के अलावा धनबाद तक अवैध तरीके से तस्करी की जाती है। अवैध बालू उठाव से न केवल नदियों का अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है बल्कि खनन विभाग को रोज नुकसान हो रहा है। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत बराकर नदी से रोज सैकड़ो ट्रैक्टर बालू उठाव अवैध तरीके से हो रहा है। बराकर नदी के विभिन्न बालू घाट से बालू का उठाव हो रहा है। पीरटांड़ के खुखरा व हरलाडीह थाना की नाक के पास से रोज सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की तस्करी की जाती है।
पीरटांड़ के कुम्हारलालो पंचायत के बराकर बालू घाट के अलावा दुधनिया से रोज बालू उठाव होता है। वहीं नावाडीह पंचायत अंतर्गत चंपानगर, जमुवा, सियारंगी तथा फतेहपुर से रोज सैकड़ो ट्रैक्टर बालू का अवैध तरीके से उत्खनन हो रहा है। जबकि बिशनपुर पंचायत के बोनासिंघा, धावाटांड़ व महदूडीह बालू घाट से बालू का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पीरटांड़ के मधुबन तथा आसपास इलाके में खुलेआम बालू आपूर्ति की जाती है। जबकि शाम ढ़लते ही खुखरा व हरलाडीह के रास्ते बालू लदे ट्रैक्टर का रेला चलता है। जानकारी के मुताबिक खुखरा व हरलाडीह के रास्ते रोज रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। इस रास्ते बालू तोपचांची और धनबाद तक ले जाया जाता है। लगातार बालू के अवैध उत्खनन से न केवल बराकर नदी का जलस्तर कम हो रहा है बल्कि सरकार को लाखों का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।