विभिन्न घाटों से अवैध ढंग से हो रहा बालू का उठाव
बिरनी अंचल में अवैध बालू का उठाव रोजाना दर्जनों ट्रैक्टरों से किया जा रहा है। बिहार और बंगाल में ऊंची कीमत पर बालू बेचा जा रहा है। अधिकारियों ने अवैध बालू ढुलाई रोकने का आश्वासन दिया है। बिना नंबर...
बिरनी। बिरनी अंचल तथा आसपास के क्षेत्रों से प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का उठाव हो रहा है। जानकारी के अनुसार, बिरनी-राजधनवार तथा सरिया के रास्ते प्रखण्ड क्षेत्र से बाहर बिहार तथा बंगाल राज्य के कई क्षेत्रों में बालू ऊंच कीमत पर बेचा जा रहा है। बता दें कि प्रखण्ड क्षेत्र में एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 1200 से 1300 रुपये है। यही बालू अंचल क्षेत्र से बाहर में 3000 से 3500 रुपये प्रत्येक ट्रैक्टर में बेचा जा रहा है। बालू उठाव में बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों द्वारा बालू की ढुलाई की जाती है। खुरजियो, जमडीहा, बराकर, नुरंगो समेत कई घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जाता है और यह काम सुबह और शाम के समय किया जाता है। ताकि विभागीय पदाधिकारियों से बचा जा सके। इस संदर्भ में बिरनी अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने अवैध बालू ढुलाई पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।