अवैध पत्थर खदान में छापा, मशीन सहित विस्फोटक जब्त
जमुआ प्रखंड के लताकी गांव में माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार के नेतृत्व में रविवार को अवैध पत्थर खदान पर छापामारी की गई। खनन स्थल से संचालक और मजदूर भाग गए, लेकिन पोकलेन मशीन और 123 पीस जिलेटिन...
जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड स्थित लताकी गांव में रविवार को अवैध पत्थर खदान में माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार के नेतृत्व में छापामारी की गई। मजूमदार के साथ जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। छापामारी के दौरान खनन स्थल से खादान संचालक एवं अन्य मजदूर भाग गए, परंतु खनन कार्य में लगा पोकलेन मशीन एवं करीब 123 पीस जिलेटिन (विस्फोटक) जब्त कर लिया गया। जिसे जमुआ थाना ले आया गया। इधर माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार ने जमुआ थाना में अवैध उत्खनन अधिनियम और विस्फोटक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में लताकी गांव के श्यामदेव हाजरा एवं देवरी प्रखंड के अंग्रेज दास उर्फ पिंटू दास को आरोपित बनाया है। बताया जाता है कि इन आरोपियों के विरुद्ध उत्खनन को लेकर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।