Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIllegal Mining of White Stones Halted by Forest Department in Bengabad

सफेद पत्थर से भरा ट्रैक्टर जब्त , चालक फरार

बेंगाबाद में वन भूमि पर सफेद पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है। डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देश पर टीम ने ताराटांड़ पंचायत के नईटांड़ गांव के पास छापा मारकर एक ट्रेक्टर जब्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 18 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। वन भूमि पर सफेद पत्थर के हो रहे अवैध खनन के विरूद्ध वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई किया है। गिरिडीह पूर्वी भाग के डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात को ताराटांड पंचायत के नईटांड़ गांव के बगल में छापा मारा, और सफेद पत्थर से भरा एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर चालक फरार हो गया। जब्त ट्रैक्टर को टीम ने बेंगाबाद रेंज ऑफिस ले गया। रेंजर सुरेश रजक के नेतृत्व में छापा मारी किया गया था। बताया जाता है कि नइटांड़ के आस पास वन भूमि से बड़े पैमाने पर सफेद पत्थर का खनन करने और ट्रैक्टर से इसका परिवहन किये जाने की सूचना डीएफओ को मिली थी। डीएफओ ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेंजर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खनन स्थल पर छापा मारी का निर्देश दिया गया। इस निर्देश के आलोक में गठित टीम द्वारा देर रात को बंडियाबाद उसरी पुल के पास खदेड़ कर वन विभाग की टीम ने सफेद पत्थर से भरा ट्रैक्टर को जब्त करने में कामयाबी हासिल किया। छापा मारी टीम में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती, वनरक्षी दिपक दास, रमेश टुडू, दीपक कुमार, एंथोनी हेम्ब्रम आदि शामिल थे

पचंबा के परसाटांड़ फैक्टरी में खपाया जाता है, पत्थर:

इधर रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि ताराटांड़ पंचायत के नईटांड़ के आस पास वन भूमी पर सफेद पत्थर का अवैध खनन होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। परन्तु रेंज ऑफिस से दूरी अधिक होने के कारण अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। कहा कि आस पास के क्षेत्र से अवैध खनन का पत्थर ट्रैक्टर के माध्यम से कुछ ही मिनटों में पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में स्थित फैक्ट्री में पत्थर को खपा दिया जाता है। सफेद पत्थर खरीदने वाले एंव पत्थर खनन कर अवैध परिवहन करने वाले लोगों को चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें