Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIllegal Coal Trade Fuels Brick Kiln Operations in Bagodar Region

अवैध कोयला से संचालित हो रहा है ईंट भट्ठा का कारोबार

बगोदर प्रखंड क्षेत्र में ईट भट्ठे का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जहां अवैध कोयले का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में कई ईट भट्ठे तैयार किए जा रहे हैं। बंद पड़े कोयला खदानों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
अवैध कोयला से संचालित हो रहा है ईंट भट्ठा का कारोबार

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर और आसपास के क्षेत्रों में कोयला का खदान नहीं है। बावजूद इसके बगोदर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ईट भट्ठा का संचालन बड़े पैमाने पर चल रहा है। ईट भट्ठा का संचालन में अवैध कोयला को खपाया जाता है। सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में इन दिनों ईट भट्ठे तैयार किए जा रहे हैं जबकि कुछ भट्ठे में ईट तैयार होकर ईटों की बिक्री भी की जा रही है। ईट भट्ठे में ईटों को पकाने यानी तैयार करने के लिए कोयला की जरूरत पड़ती है। बताया जाता है कि इसके लिए भट्ठा के संचालकों के द्वारा अवैध कोयला का इस्तेमाल किया जाता है। बोकारो जिले के बंद पड़े कोयला खदानों से अवैध रूप से खनन कर धंधेबाजों के द्वारा कोयला की बिक्री की जाती है और फिर कोयला तस्करों के द्वारा उसे खरीदा जाता है और बाइक से ढोकर उस कोयला को ईट भट्ठियों तक पहुंचाया जाता है। फिर ईट तैयार करने में उस अवैध कोयले की खपत की जाती है। बताया जाता है कि बाइक से होने वाले कोयला का अवैध कारोबारियों का पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसके अलावा बाइक से कोयला डंप कर उसे बिहार भी भेजने का कारोबार बीच - बीच में संचालित होता रहता है। पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा भी होता रहता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा अवैध कोयला के कारोबार में छापेमारी तब की जाती है जब उनकी जानकारी में कारोबार होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें