बगोदर में एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
बगोदर प्रखंड के हेसला में एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को हुआ, जिसमें 32 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में बगोदरडीह टीम ने 85 रन बनाए, लेकिन कुसमरजा टीम ने लक्ष्य 7वें ओवर में हासिल...
बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के हेसला में एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आगाज बुधवार को हुआ। प्रकाश यादव मेमोरियल क्लब के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया रामचंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया। स्व प्रकाश यादव की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। उद्घाटन मुकाबला बगोदरडीह टीम बनाम कुसमरजा टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर कुसमरजा की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे बगोदरडीह टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 85 रनों का स्कोर खड़़ा किया। इसके जवाब में खेलने उतरी कुसमरजा की टीम ने सातवें ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करते हुए उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटन मैच का मैन ऑफ द मैच कुसमरजा टीम के आदित्य कुमार घोषित हुए। टूर्नामेंट मैच को सफल बनाने में प्रकाश यादव मेमोरियल क्लब हेसला के अध्यक्ष अविनाश यादव, उपाध्यक्ष रवि यादव, कोषाध्यक्ष आशीष यादव, सचिव अशोक यादव, सह सचिव अशर्फी खान, धीरज यादव, अशोक यादव आदि जुटे हुए हैं। मौके पर अतिथि के रुप में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अमजद खान, उप मुखिया ओम प्रकाश यादव, रामेश्वर यादव, सचिन गुप्ता, सीताराम यादव, मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश ने बताया कि विजेता टीम को 40 हजार व कप एवं उप विजेता टीम को 20 हजार रुपये व कप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।