जुम्मे की नमाज और होली पर 40 कैमरे करेगी निगेहबानी
गिरिडीह में 14 मार्च को होली और रमजान का दूसरा जुम्मा एक ही दिन है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे और दो ड्रोन की निगरानी का इंतजाम किया है। संवेदनशील...

गिरिडीह। रंगों का पर्व होली और माहे रमजान का दूसरा जुम्मा 14 मार्च को एक ही दिन है। इस दिन होली भी खेली जाएगी तो वहीं सभी मस्जिदों में जुम्मे की विशेष नमाज पढ़ी जाएगी। दोनों पर्व एक ही दिन पड़ने से सम्बंधित समुदायों में जहां खुशी है, वहीं जिला प्रशासन के लिए दोनों पर्व को शांति और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराना चुनौती भी है। त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है। दूसरी और थाना वार शांति समिति की बैठकें जारी है। शहर से लेकर गांवों तक अभी से गश्ती भी बढ़ाई गई है। शहर में ऐसे जुम्मे की नमाज और होली की गतिविधियों पर 40 सीसीटीवी कैमरे की निगेहबानी में रहेगी। ड्रोन से भी शहर की होगी निगरानी
होली और जुम्मे को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट मूड में नजर आ रही है। हुड़दंगियों द्वारा हंगामे के आसार को देखते हुए शहर को 40 सीसीटीवी कैमरों की जद में रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों के अलावा दो ड्रोन भी उस दिन शहर की निगरानी में रहेगी। ऐसी योजना बनाकर पुलिस प्रशासन अभी से काम कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि सादी वर्दी में भी पुलिस संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेगी। ताकि हुड़दंगियों पर नजर रख कार्रवाई की जा सके।
संवदेनशील इलाकों में खास नजर
शहर के व्यस्ततम और संवेदनशील इलाकों की दो ड्रोन से निगरानी होगी। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। गश्ती भी जारी रहेगी। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि होली और जुम्मे पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात होंगे। ऐसे शहर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की जद में रखा गया है। उस दिन दो ड्रोन से भी शहर की निगरानी होगी। चौक-चौराहों के अलावा धार्मिक स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।