तीन साल से आरोग्य केंद्र में लटका है ताला
बिरनी प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत में 30 साल पहले स्थापित आरोग्य केंद्र तीन वर्षों से बंद है। डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण 8 हजार लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। स्थानीय मुखिया ने बताया कि स्वास्थ्य...
बिरनी। बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत चल रहे स्वास्थ्य विभाग का आरोग्य केंद्र भगवान भरोसे है। इस पंचायत क्षेत्र के लगभग 8 हजार लोगों का स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 30 वर्ष पूर्व इस आरोग्य केंद्र का निर्माण करवाया गया था। ताकि लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। लेकिन विडम्बना यह है कि तीन वर्षों से डॉक्टर के अभाव में इस स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ है। जिसके कारण पूरे पंचायत के साथ-साथ इर्द गिर्द लोगों को स्वास्थ्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश है। हर चुनावी मुद्दे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का नेताओं के द्वारा मेनीफेस्टो व चुनावी घोषणा में भी प्रमुखता से रखा जाता है। ताकि लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो। लेकिन चुनावी घोषणा व बंद पड़े अस्पताल ढाक के तीन पात अब लोगों को लग रहा है।
स्थानीय मुखिया ने क्या कहा
इस बाबत बरमसिया पंचायत के मुखिया कृष्णदेव वर्मा ने बताया कि घनी आबादी का पंचायत होने के साथ साथ यह आरोग्य केंद्र बिरनी मुख्य मार्ग पर स्थित है और इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि घटना दुर्घटना होने पर बिरनी स्वास्थ्य केंद्र या गिरिडीह सदर अस्पताल लोगों को तत्काल ले जाना पड़ता है। इसके लिए कई स्वास्थ्य विभाग को अवगत भी कराया गया है। ताकि यहां चिकित्सक व दवाई की व्यवस्था हो और लोगों की जान बचाई जा सके। लेकिन बीते 3 साल से यह बन्द पड़ा हुआ है और इसके ताला खुलने के इतंजार में यहां के स्थानीय ग्रामीण टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे हैं ताकि छोटी मोटी बीमारियों का यहां इलाज हो सके।
वर्जन
आरोग्य केंद्र के लिए कोई डॉक्टर अभी ताकि पदस्थापित नहीं हुए हैं। जिसके कारण आरोग्य केंद्र से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। --डॉ. साकिब जमाल, चिकित्सा प्रभारी, बिरनी प्रखंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।