Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHathi Ka Dant Municipal Issues Lead to Sanitation Crisis in Sariya

नगर पंचायत की लापरवाही से फैल सकती है बीमारी

सरिया में नगर पंचायत द्वारा विकास कार्यों को ठंडे बस्ते में डालकर राशि का गलत उपयोग किया जा रहा है। कचरे के निपटान की योजना का पालन नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। विभिन्न स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 19 Nov 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

सरिया। सरिया में नगर पंचायत हाथी का दांत बन गया है। इस बाबत दैनिक हिन्दुस्तान में खबर भी प्रकाशित हुई थी कि किस प्रकार पुराने सरिया में विकास कार्य को ठंडे बस्ते में डालकर सारी राशि ऐसे स्थानों पर लगाई जा रही है जहां या तो आबादी नहीं है या तो होल्डिंग टैक्स भी मामूली है। यहां बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत ने एक योजना चलायी थी जिसे प्रार्थना पत्र का नाम दिया गया। उसमें इस बात का उल्लेख था कि सड़कों के किनारे रहने वाले घर या दुकान के लोग कचड़े को दुकान के बाहर बंद थैले में रखा करेंद्ध सुबह कर्मचारी उठा लेंगे। लेकिन इसका पालन होता नहीं दिख रहा है। इससे शहरी क्षेत्र में संक्रमण के पूरे आसार हैं।

जैन मंदिर, तिराहा मोड़, काला रोड में क्रमश: होटल के वेज, ननवेज के अवशेष, बिष्णु मंदिर से कांगड़ी स्कूल जाने के तिराहे, काला रोड गली नम्बर 04 पर जमा गंदा पानी उसमें उड़ते मच्छर, विवेकानन्द रोड में राजेश पांडेय के घर के नजदीक जमा गंदा पानी यह बतलाने के लिए काफी है कि आनेवाले दिनों में यहां संक्रमण से बीमारी फैल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें