प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भक्तों ने किया नगर भ्रमण
गिरिडीह के बंदरकुप्पी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरितमानस पथातमक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को महास्नान और कलश यात्रा निकाली गई। 10 मार्च को वेदी पूजन और...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखण्ड के अंतिम छोर पर स्थित बंदरकुप्पी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में रामभक्त हनुमान की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरितमानस पथातमक महायज्ञ किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को महास्नान के बाद कलश यात्रा निकाली गई और नगर भ्रमण किया गया। बता दें कि बंदरकुप्पी के बुधनी हटिया में हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है। छह मार्च से इसकी विधिवत पूजा की जा रही है। अलग अलग दिनों में विभिन्न प्रकार के कर्मकाण्ड किए जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को पूरे बंदरकुप्पी और पालमों में भक्तों ने नगर भ्रमाण किया। सोमवार यानि 10 मार्च को नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण में वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहूति के साथ ब्राह्मण भोजन करवाया जाएगा जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। स्थानीय निवासी और समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस दौरान यज्ञस्थल के अगल बगल के इलाकों में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। रात में भजन कीर्तन और प्रवचन का भी आयोजन किया गया है जिसका लाभ स्थानीय श्रद्धालुओं को मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।