जीएसटी अधिकारी जानकारी देने से कर रहे इंकार
बेंगाबाद के न्यू गुप्ता वस्त्रालय में जीएसटी अधिकारियों ने छापा मारा, लेकिन कोई जानकारी साझा नहीं की। जीएसटी एसडीओ विजय मिश्र ने कहा कि वे मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। जीएसटी कमिश्नर...
बेंगाबाद। बेंगाबाद में न्यू गुप्ता वस्त्रालय में छापा के बाद जीएसटी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस सिलसिले में जीएसटी के एसडीओ विजय मिश्र से संपर्क स्थापित किया गया। एसडीओ ने कहा कि इस सिलसिले में मीडिया को कुछ बताने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने जीएसटी के कमिश्नर से संपर्क स्थापित करने की बात कही। कमिश्नर से संपर्क स्थापित करने के लिए उनसे मोबाइल नबंर मांगा गया तो उन्होंने इसे टाल दिया। जिससे बेंगाबाद के न्यू वस्त्रालय में जीएसटी छापा मारी के बाद विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। बतला दें कि शनिवार की सुबह जीएसटी की टीम ने बेंगाबाद के न्यू गुप्ता वस्त्रालय में खरीदे गए कपड़े से संबंधित दस्तावेजों को चार घंटे तक खंगाला गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।