Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGST Raid in Bengabad Market New Gupta Textile Under Scrutiny

जीएसटी की टीम ने वस्त्रालय के दस्तावेजों को खंगाला

जीएसटी की टीम ने बेंगाबाद बाजार के न्यू गुप्ता वस्त्रालय में छापामारी की, जहां चार घंटे तक दस्तावेजों की जांच की गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही अन्य वस्त्रालय बंद हो गए। जीएसटी टीम को जानकारी मिली थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 10 Nov 2024 01:50 AM
share Share

बेगाबाद, प्रतिनिधि। जीएसटी की टीम ने शनिवार सुबह बेंगाबाद बाजार के न्यू गुप्ता वस्त्रालय में छापामारी कर घंटों दस्तावेज को खंगाला गया। जीएसटी टीम की इस कार्रवाई से अन्य वस्त्रालय के संचालकों में भड़कंप है और छापामारी की सूचना मिलते ही बेंगाबाद बाजार के शत प्रतिशत कपड़ा दुकान का शटर धड़ाधड़ गिर गये। न्यू गुप्ता वस्त्रालय में कार्रवाई होने तक अन्य वस्त्रालय बंद रहा। बताया जाता है कि गिरिडीह जिला की जीएसटी टीम सुबह के लगभग दस बजे विजय कुमार गुप्ता के न्यू गुप्ता वस्त्रालय पहुंची। टीम में चार लोग शामिल थे। जीएसटी टीम द्वारा वस्त्रालय में खरीदे गए कपड़ा से संबंधित बिल जीएसटी की जांच पड़ताल की गई। टीम द्वारा लगभग चार घंटे तक वस्त्रालय में खरीदे गए कपड़ा से संबंधित पेपर और दस्तावेजों की जांच की गई। हालांकि इस सिलसिले में जीएसटी टीम से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। इधर वस्त्रालय संचालक ने कहा कि जीएसटी की टीम द्वारा दो दिनों के भीतर बैंक शाखा से संबंधित स्टेटमेंट के साथ तलब किया गया है। जानकारी मिली है, कि वस्त्रालय में खरीदारी के दौरान जीएसटी में भारी हेराफेरी होने की जीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें