तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास
सोमवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के गोरो पंचायत के नाथरायडीह में बुढ़वा आहार तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास जमुआ विधायक मंजू कुमारी द्वारा किया गया। 50 लाख 38 हजार की लागत से लघु सिंचाई प्रमंडल...

सियाटांड़, प्रतिनिधि। सोमवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरो पंचायत के नाथरायडीह में बुढ़वा आहार जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने किया। उन्होंने नारियल फोड़कर विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर तालाब जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। बताया कि पचास लाख अड़तीस हजार की लागत से लघु सिंचाई प्रमंडल गिरिडीह द्वारा तालाब जीर्णोद्धार किया जाएगा। इससे सैकड़ों किसानों को सिंचाई हेतु लाभ मिलेगा। मौके पर नवडीहा मंडल संयोजक सुधीर वर्मा, विशेश्वर राणा, दीनदयाल वर्मा, श्यामदेव राय, संवेदक सुधाकर राय, राहुल राय, रामेश्वर वर्मा, संजय वर्मा, किशोर वर्मा उपस्थित थे। फोटो 12जीआरडी36, तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास समारोह के दौरान उपस्थित लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।