Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGrand Shiv-Parvati Wedding Celebration on Maha Shivratri in Bagodar

बगोदर में शिव-पार्वती विवाहोत्सव पर भंडारा आयोजित

बगोदर में महा शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में धूमधाम से शिव-पार्वती विवाहोत्सव मनाया गया। बारात के साथ भगवान भोले का परछन किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने झांकी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 Feb 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
बगोदर में शिव-पार्वती विवाहोत्सव पर भंडारा आयोजित

बगोदर। महा शिवरात्रि के मौके पर बगोदर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में धूमधाम के साथ शिव-पार्वती विवाहोत्सव मनाया गया। विवाह के पश्चात महिलाओं के द्वारा भगवान भोले का परछन भी किया गया। बाद में भंडारा भी आयोजित हुआ‌। इसके पूर्व भोले बाबा की प्रतिमा व आकर्षक झांकी के साथ बुधवार रात्रि में शिव बारात निकाली गई। झांकी का उद्घाटन एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन सिंह, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव आदि के द्वारा किया गया। मौके पर शिवरात्रि पूजा कमेटी के द्वारा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। शिव बारात में झांकी के रूप में भूत -बैताल बनाया गया था। ढ़ोल बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात बगोदर बाजार का भ्रमण भी किया और वापस लौटने पर शिव - पार्वती विवाहोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, भाजपा नेता माथुर प्रसाद सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर महा शिवरात्रि महोत्सव को संपन्न कराने में पूजा कमेटी के तमाम लोगों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें