भंडारा व नगर भ्रमण के साथ रामचरित मानस महायज्ञ सम्पन्न
जमुआ प्रखंड के श्यामसिंह नावाडीह गांव में सात दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ और हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का भंडारे के साथ समापन हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जुलूस निकालकर शिव मंदिर में पूजा की। यज्ञ...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के श्यामसिंह नावाडीह गांव में चल रहे सात दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का रविवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु महिला, पुरुष व युवक-युवतियों ने यज्ञ मंडप से जुलूस निकालकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बुढ़िया नदी स्थित शिव मंदिर पहुंचा और वहां विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। जानकारी के अनुसार, 30 मार्च से श्यामसिंह नावाडीह में कलश यात्रा के साथ रामचरित मानस महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ प्रारंभ हुआ था। इस दौरान श्री रामचरित मानस महायज्ञ सह हनुमान प्राण महायज्ञ में अयोध्या एवं बृंदावन से आए आचार्य श्री कृष्णम जी महराज जी एवं सुश्री दिव्या देवी मूर्ति जी के द्वारा श्रद्धालुओं को मानस की कथा सुनाई गई। रविवार को महायज्ञ के हवन कुंड में आहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव वासियों ने जागरण यात्रा यज्ञ मंडप से निकालकर गांव भ्रमण करते हुए बुढ़िया नदी स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद यज्ञ मंडप के पास इसका समापन किया गया। विद्वान प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि यज्ञ से अलौकिक सुख की प्राप्ति होती है। विधानपूर्वक किए गए यज्ञ में देवी-देवताओं का वास होता है। कहा कि स्थानीय ग्रामीण पूरे विधान के साथ यज्ञ का न सिर्फ आरम्भ कराया बल्कि विधानपूर्वक ही यज्ञ का समापन कराया। यज्ञ और हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा से श्यामसिंह नावाडीह गांव भक्ति के आगोश में समाया रहा। इस भक्ति का असर लंबे समय तक रहेगा और लोग धार्मिक आयोजनों की तरफ आकर्षित भी होंगे। यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, सह अध्यक्ष माझो सिंह, सचिव इंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, निर्देशक, शंभूनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष भगतू राणा, उप सचिव डबलू साव, संचालक बीरेंद्र पांडेय एवं श्रीमती कुंती पांडेय, सलाहकार विश्वनाथ सिंह, लेखापाल शशि कुमार राणा, उप कोषाध्यक्ष सुरेश राम, उप निर्देशक उमेश कुमार यादव समेत यज्ञ समिति के दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।