Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGrand Aarti Celebrated at Durga Temple in Gandey with Devotees and Donations

जिप अध्यक्ष ने मंदिर समिति को दी बैट्री

गांडेय बाजार के दुर्गा मंदिर में महाआरती आयोजित की गई। श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की पूजा की और भजन गाए। जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने मंदिर के लिए एक इन्वर्टर बैट्री दान की, क्योंकि पहले की बैट्री खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 16 Sep 2024 09:42 AM
share Share

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में महाआरती की गई। महाआरती में सबसे पहले माता दुर्गा, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता, गणेश भगवान, कार्तिकेय भगवान सहित अन्य देवी - देवताओं की पूजा अर्चना विधिवत तरीके से की गई। पुनः मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी देवताओं की आरती गाई व श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भजन भी गाया। इस क्रम में श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र भी बजाए गए। आरती कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी पहुंची और मंदिर परिसर में माथा टेकी। जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने मंदिर समिति को एक इन्वर्टर बैट्री दान दिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गांडेय के दुर्गा मंदिर का इन्वर्टर बैट्री खराब हो गयी थी जिस कारण से बिजली चले जाने के कारण मंदिर परिसर में अंधेरा हो जाता है। मौके पर गांडेय पंचायत के मुखिया अमृत लाल पाठक, नरेन्द्र कुटियार, श्याम पाठक, भरत लाल शर्मा, कोलेश्वर वर्मा, मनीष वर्मा सहित मंदिर कमेटी के सभी सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख