डाकबंगला चौक पर राज्यपाल का स्वागत
बेंगाबाद के डाकबंगला चौक पर राज्यपाल संतोष गंगवार का स्वागत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डा. बिमल कुमार ने बुके देकर किया। राज्यपाल देवघर से रांची जा रहे थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। पुलिस...
बेंगाबाद। बेंगाबाद के डाकबंगला चौक पर शनिवार शाम राज्यपाल संतोष गंगवार के आगमन पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डा. बिमल कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। देवघर से बेंगाबाद होकर रांची जा रहे राज्यपाल को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। डाकबंगला चौक से लेकर रास्ते में चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। राज्यपाल देवघर से रांची जाने के क्रम में कुछ पल के लिए डाकबंगला चौक पर रुके। इसके पूर्व राज्यपाल की अगुवाई करने के लिए जिला प्रशासन डीसी एसपी, एसडीपीओ तैनात थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के राज्यपाल डाकबंगला चौक पहुंचे। मौके पर डीसी-एसपी ने बुके देकर राज्यपाल का अभिनंदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।