Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGovernment Welfare Program Launched in Dumri Women Empowerment and Health Benefits

मंत्री बेबी ने लोगों से लाभ लेने की अपील की

डुमरी में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने कहा कि 18-20 वर्ष की युवतियाँ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले सकती हैं। बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 10 Sep 2024 08:22 PM
share Share

डुमरी, प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जामतारा पंचायत सचिवालय में किया गया। शिविर में महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी पहुंची। इस दौरान कई विभाग के स्टॉल भी लगे थे। मंत्री ने बारी बारी से सभी के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि अब 18 से 20 वर्ष की युवती भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले सकती हैं। इसलिए सभी लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ जरूर उठाएं। कहा कि जिन्होंने अब तक योजना को लेकर आवेदन नहीं किया है वे सभी अपना अपना आवेदन करें। हेमंत सरकार महिला के विकास और सुरक्षा को लेकर गंभीर है। मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। इस कैंप से दूर दराज से आनेवाले लोगों को लाभ मिल रहा है। आज इस कैंप में अबुआ, स्वास्थ्य, सुरक्षा योजना का फॉर्म भरा जा रहा है। जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे अबुआ, स्वास्थ्य सुरक्षा के माध्यम से 15 लाख का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर सकते हैं, क्योंकि गंभीर बीमारी होने पर काफी खर्च होता है। इसलिए झारखंड सरकार ने आप सभी को लाभ पहुंचाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, राज कुमार पांडेय, मुखिया खेमलाल महतो, पंकज महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख