सार्वजनिक रास्ता के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू
जमुआ प्रखंड के धर्मपुर पंचायत में सरकारी गली को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमुआ अंचल की टीम ने पहले चरण में गली की मापी कर अतिक्रमणकर्ताओं को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। इस...
जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अन्तर्गत धर्मपुर पंचायत के पराखारो-बसखारो में सरकारी गली को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार, जमुआ अंचल की टीम ने सोमवार को प्रथम चरण में गली की मापी की और अतिक्रमण को चिन्हित कर कब्जाधारियों को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। गौरतलब है कि जमुआ-पचम्बा मुख्य पथ से बसखारो जानेवाली सार्वजनिक गली तथा पाराखारो और बसखारो सिमाना पर स्थित सरकारी गली में अवैध अतिक्रमण से रास्ते में आना-जाना मुश्किल हो गया है। बसखारो निवासी सह साहित्यकार पंकज भूषण पाठक प्रियम ने बताया कि देशभर की समस्याओं को अपनी लेखनी से सुलझाने का काम करते हैं लेकिन अपने गांव की स्थिति देखकर बहुत पीड़ा होती है। सरकारी सार्वजनिक संपत्ति सबकी सुविधा और विकास हेतु होती है लेकिन कुछ लोग इसे अपनी सम्पत्ति समझकर अवैध कब्जा कर बैठते हैं। यह देश व समाज के लिए नुकसानदेह है। सरकारी रास्ता या संपत्ति का अतिक्रमण जघन्य अपराध है और इसके लिए कठोर दण्ड का प्रावधान है। अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत बसखारो मुख्य गली से पंकज पाठक के घर तक की गली की नापी कर अवैध कब्जाधारी गोला राय को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।