Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGovernment Program Empowers Villagers in Gandey Application Assistance and New Schemes Introduced

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त

गांडेय प्रखंड में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा' कार्यक्रम आयोजित किया गया। फुलझरिया और बाकी कला पंचायत भवन में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के स्टालों पर आवेदन जमा किए। उपायुक्त नमन प्रियेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 15 Sep 2024 06:59 PM
share Share

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के फुलझरिया और बाकी कला पंचायत भवन में रविवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टालों में पहुंचकर ग्रामीण अपना आवेदन जमा कर रहे थे। फुलझरिया पंचायत के मुखिया मो इस्माइल ग्रामीणों को आवेदन भरने में मदद कर रहे थे। बाकी कला पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पहुंचे। उपायुक्त ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शिविर में डाटा इंट्री की जानकारी भी प्राप्त की। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आमजनों की समस्याओं का समाधान और निराकरण हो सके। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर लाभुक अपने पंचायत में ही अपने सभी समस्याओं का आवेदन दे सकेंगे। साथ ही सरकार की नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के तरीके से भी अवगत हो सकेंगे। इस क्रम में उपायुक्त ने सभी स्टाल में कार्यरत अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों के शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। साथ ही अगर किसी लाभुक को योजना की जानकारी या फॉर्म भरने नहीं आ रहा है, उसका सहयोग करें।

मौके पर उपायुक्त ने लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थियों के बीच जाति/आवासीय प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। मौके पर गांडेय बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, पशुपालन विभाग के डा संतोष तिवारी, नाजिर अनिल कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर अभिषेक सिन्हा, बाकीकंला पंचायत की मुखिया जुलैखा बीबी, पंसस मुस्लिम अंसारी, मो अलाउद्दीन, मो असलम, मो इनामुल हक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें