सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
तिसरी पंचायत भवन में बीडीओ मनीष कुमार की अगुवाई में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने राशन कार्ड, विधवा पेंशन, और आवास जैसी समस्याओं के लिए 200 से अधिक आवेदन दिए। बीडीओ ने समस्याओं...
तिसरी। तिसरी के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को बीडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सीओ अखिलेश प्रसाद, तिसरी के मुखिया किशोरी साव, पंचायत समिति सदस्य रानी गुप्ता,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल उपस्थित थे। बहरहाल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तिसरी पंचायत के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए और अधिकारियों को समस्याएं गिनाई। अधिकांश लोगों ने राशन कार्ड, विधवा पेंशन, अबुआ आवास,मंइयां योजना आदि समस्याओं को लेकर आवेदन दिया और अधिकारियों से उक्त समस्याओं का निदान कराने की फरियाद की। वृद्ध महिलाओं ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर वृद्धा पेंशन का रोना रोया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी व अपने गांव की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दो सौ से अधिक आवेदन दिया गया। गांव से आए लोगों ने कहा कि वेलोग निहायत ही गरीब है। फिर भी उनका ना तो अभी तक राशन कार्ड बना है और ना ही अबुआ आवास ही मिला है जिसके कारण वेलोग मुफलिसी में जीने को मजबूर है। कई गांव से काफी संख्या में विधवा महिलाएं आई और विधवा पेंशन का रोना रोया। विधवाओं ने कहा कि विधवा पेंशन के लिए कई सालों से चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक उनसबों को विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है। महिलाओं ने आवेदन देकर बीडीओ से विधवा पेंशन पास कराने की गुहार लगाई। बीडीओ मनीष कुमार ने सभी ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और हर सम्भव निदान करने का आश्वासन दिया। वहीं कई लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को मौके पर ही निदान किया गया। इस दौरान सरकार आपके द्वार शिविर में मनरेगा योजना, अबुआ आवास, राशन कार्ड, मवेशी शेड,स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी आदि योजनाओं से सम्बंधित अलग अलग स्टॉल लगाये गये थें। जहां पर विभिन्न विभाग के कर्मी ग्रामीणों से आवेदन लेकर ऑन लाइन चढ़ाने का काम कर रहे थे। बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जागरुक होकर लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने की जरूरत है। जागरूक नहीं रहने के कारण ही गांव के लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। गांव के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए ही हर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।