Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGovernment Initiative Transforms Bengabad Millions Invested in Infrastructure Development

शीघ्र ही बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय की तस्वीर बदलेगी

बेंगाबाद में राज्य सरकार की नई पहल से प्रखंड मुख्यालय का लूक बदलने जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से कई सरकारी भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मॉडल स्कूल और स्टेडियम शामिल हैं। इससे क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 10:46 AM
share Share

बेंगाबाद,प्रतिनिधि। राज्य सरकार की अनोखी पहल से शीघ्र ही बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय की लूक बदलने वाली है। सरकार ने विभिन्न सरकारी संस्थानों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की पैकेज सौगात के रूप में दिया है। जिससे एक से बढ़कर एक सरकारी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों के निर्माण कार्य पुर्ण होने के बाद से बेंगाबाद प्रखंड का लूक एक नये अंदाज में दिखेने को मिलेगी। वर्षों पुरानी सरकारी क्वाटर्र खंडर में तब्दील हो गया था। वर्ष 1955 -56 दशक के बाद भी इन जर्जर क्वाटर्रों का कायाकल्प नही हो पाया था। गांडेय विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राज्यसभा सांसद डा सरफराज अहमद के अनुशंसा पर राज्य सरकार ने 06 करोड से अधिक रुपये की लागत से प्रखंड परिसर में सरकारी क्वाटर्रों के निर्माण, लगभग 06 करोड की लागत से मॉडल कस्तुरबा विधालय भवन एंव आवास का निर्माण, लगभग डेढ करोड रुपए की लागत से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधालय भवन का निर्माण, डाक बंगला के पीपराटोल में पौने तीन करोड रूपये की लागत से मॉडल विधालय का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं खेल कुद को विकसित करने के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बेंगाबाद में ऑउड डोर स्टेडियम का भी निर्माण कराया जा रहा है। बेंगाबाद के मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो नेता विजय सिंह ने इस बात की जानकारी दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी भवनों के अलावे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों बदहाल सडकों का सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सरकारी भवनों के निर्माण एंव सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में बड़ी संख्या में मजदूरों को रोजगार का भी साधन उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार की यह अनोखी पहल से कम नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें