बगोदर में अप्रैल महीने का राशन वितरण शुरू
बगोदर में पीडीएस राशन कार्डधारियों के लिए अच्छी खबर है। जिन कार्डधारियों को अप्रैल महीने का राशन नहीं मिला था, उन्हें अब राशन मिलना शुरू हो गया है। 18 अप्रैल से वितरण शुरू हुआ है, जो 24 अप्रैल तक...

बगोदर। पीडीएस व्यवस्था के राशन कार्डधारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अप्रैल महीने का राशन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके कार्डधारियों को राशन मिलना शुरू हो गया है। इससे वैसे कार्डधारियों में खुशी है। जिन डीलरों ने अप्रैल महीने का राशन वितरण नहीं किया था। वैसे डीलरों को राशन वितरण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। 18 अप्रैल से वितरण शुरू हो गया है जो 24 अप्रैल तक वितरण किया जाएगा। प्रभारी एमओ डॉ जियाउल रहमान ने बताया कि जिन डीलरों ने अप्रैल महीने का राशन वितरण नहीं किया था, उन डीलरों के द्वारा रविवार से राशन वितरण शुरू कर दिया गया है।
राशन वितरण के लिए एक सप्ताह तक का उन्हें समय दिया गया है। बता दें कि बगोदर प्रखंड के 47 डीलरों के द्वारा अप्रैल महीने का राशन वितरण नहीं किया गया था। इससे कार्डधारियों में विभाग के प्रति नाराजगी थी। समय पर राशन नहीं मिलने के कारण डीलरों के द्वारा राशन वितरण नहीं किया गया था। डीलरों का कहना था कि 30 अप्रैल को ऑनलाइन राशन डिस्पैच किया गया था। इसके बाद उन्हें राशन मिला था। इसके बाद सिस्टम लॉक होने के कारण राशन का वितरण डीलरों ने नहीं कर पाया था। इस मामले को पंचायत प्रतिनिधियों ने गंभीरता से लिया था। जिप सदस्य दुर्गेश कुमार एवं उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह ने मामले को लेकर डीसी को पत्र सौंपकर राशन वितरण कराए जाने की दिशा में पहल किए जाने की मांग की थी। दैनिक हिन्दुस्तान ने 15 मई के अंक में राशन वितरण नहीं होने के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।