Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiridih Inter-College Cricket Tournament Semifinals Conclude with Giridih College and Ananda College in Finals

गिरिडीह व आनंदा कॉलेज ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला

गिरिडीह में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में गिरिडीह कॉलेज और आनंदा कॉलेज ने जीत हासिल की। पहले सेमीफाइनल में गिरिडीह कॉलेज ने संत कोलंबस कॉलेज को हराया, जबकि दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 19 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। विभावि द्वारा शुक्रवार से गिरिडीह में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का दोनों सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। जिसमें गिरिडीह कॉलेज व आनंदा कॉलेज ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दोनों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को गिरिडीह कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में रविवार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग व गिरिडीह कॉलेज के बीच खेला गया। संत कोलंबस कॉलेज ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह कॉलेज की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 276 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिरिडीह कॉलेज की ओर से योगेंद्र कुमार ने 90, मो फराज अंसारी ने 49 व विक्की अग्रवाल ने 48 रन बनाए। जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य लेकर उतरी संत कोलंबस की टीम निर्धारित 30 ओवर में 196 रन ही बना पाई। इनकी ओर से तेज प्रताप शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल गिरिडीह स्टेडियम में पीजी एथेलिट बनाम आनंदा कॉलेज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी एथेलिट की टीम 115 रनों पर ऑलआउट हो गई। इनकी ओर से मणिकांत ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। जीत के लिए मिले 116 रन के लक्ष्य को आनंदा कॉलेज ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इनकी ओर से कप्तान अभिजीत ने नाबाद 60 व निशांत ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें