धूल फांक रही हेल्थ इंफार्मेशन कियोस्क मशीन
गिरिडीह के सदर अस्पताल में चार हेल्थ इंफार्मेशन कियोस्क मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन ये मशीनें अब तक चालू नहीं हो पाई हैं। 6 महीने से बेकार पड़ी इन मशीनों का उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे मरीजों और उनके...

गिरिडीह। सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों को भरपूर संसाधन दे दें, लेकिन इसका उपयोग ऐसे संस्थान कब और किस तरह करेगी, यह उसकी कार्यशैली पर निर्भर करता है। गिरिडीह का एकमात्र सदर अस्पताल भी ऐसा ही है, जिसको सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी और मरीजों को सीधे तौर पर लाभ देने के लिए हेल्थ इंफार्मेशन कियोस्क की चार सेट मशीनें लगाकर दी। लेकिन दुर्भाग्य है कि ये मशीनें अस्पताल में बेकार पड़ी है। या कहें कि धूल फांक रही है। हेल्थ इंफार्मेशन कियोस्क की स्थापना हुए करीब 06 माह बीत गए हैं, लेकिन इसे अबतक चालू नहीं किया गया है।
जिला सदर अस्पताल और मातृत्व- शिशु स्वास्थ्य केन्द्र चैताडीह में दो-दो मशीनें लगाई जा चुकी है, जिसके चालू होने की आस मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी बड़ी बेसब्री से है। सदर अस्पताल और मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र चैताडीह में लगी दो-दो मशीनें टच स्क्रीन की है। इसी की मदद से कई तरह के काम मरीज और उनके परिजन कर सकेंगे। यही नहीं अस्पतालों के काउंटर पर मरीज और उनके परिजनों को लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेगी। इसी डायनमिक कियोस्क अस्पताल में उपलब्ध सभी सेवाओं, यहां तक कि वहां उपलब्ध टीका, टीकाकरण के समय की पूरी जानकारी ली जा सकेगी। डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ का भी ब्योरा मिलेगा। यह मशीन लेटेस्ट तकनीक पर काम करेगा। इसमें अस्पताल की सुविधा के साथ इसके बारे में फीडबैक देने और शिकायतें दर्ज करने का विकल्प भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।