Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiridih DDC Smriti Kumari Reviews MGNREGA and Abua Housing Schemes for Effective Implementation

एक्शन प्लान बनाकर पूरा करें अबुआ आवास का लक्ष्य: डीडीसी

गिरिडीह डीडीसी स्मृता कुमारी ने मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 12 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीडीसी स्मृता कुमारी ने शनिवार को मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया। शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने की नसीहत दी। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की। कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने की जरुरत है। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन कर अबुआ आवास का लाभ दें। उन्होंने एक्शन प्लान बनाकर अबुआ आवास के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें। केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा की गई और शेष पात्र लाभुकों जल्द से जल्द लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें