डिस्पैच सेंटर का डीसी ने लिया जायजा
डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। गिरिडीह में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी।...
डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी अनुमंडल परिसर में बने डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। इसके अलावा प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक कर चुनाव कार्य में लगे अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गिरिडीह जिला के 6 विधानसभा में 20 नवंबर को वोटिंग है एवं 23 नवंबर को मतगणना होनी है। अंतिम चरण की तैयारी व समीक्षा के लिए विधानसभावार भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही मतदान के दिन सभी व्यवस्था दुरूस्त रहे इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहनेवाले कर्मियों को भी सभी पहलुओं से अवगत कराया गया है। बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए हम सभी ने झारखंडी संस्कृति व कला संस्कृति एडवेंचर्स, ट्यूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स, एयरोस्पोर्ट, सोहराय प्रिंटिंग, ट्रेवल से संबंधित कार्यक्रम किया गया है। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।