चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी एवं मोबाइल से चिपके रहे लोग
गिरिडीह जिले में विधानसभा चुनाव के नतीजों को जानने के लिए लोग टीवी और मोबाइल से जुड़े रहे। एनडीए गठबंधन ने जमुआ, धनवार और बगोदर में जीत का जश्न मनाया, जबकि कुछ भाजपा कार्यकर्ता गमगीन दिखे। इंडिया...
गिरिडीह/झारखंडधाम, हिटी। गिरिडीह जिले में विधानसभा चुनाव नतीजे को जानने के लिए शनिवार को लोग दिनभर टीवी एवं मोबाइल से चिपके रहे। न्यूज अपडेट जानने के लिए लोग सोशल मीडिया की खबरों को खंगालते रहे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया रुझान नतीजे में बदलते रहे। एनडीए गठबंधन के लोग जमुआ, धनवार और बगोदर में पार्टी की जीत की खबरों पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाते दिखे वही कुछ भाजपाई सूबे में सत्ता नहीं मिल पाने के गम से गमगीन भी दिखे। वही हाल इंडिया गठबंधन का भी है। इसके कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं की हार से मायूस दिखे। वहीं इंडिया गठबंधन के कुछ कार्यकर्ता सूबे में महागठबंधन की बड़ी जीत पर जश्न मनाते दिखे। उदय द्विवेदी, मनोहर पंडित, प्रभात गुप्ता, नरेश यादव, बिरेंद्र वर्मा, बिरेंद्र यादव, पवन द्विवेदी सरीखे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमुआ में बीजेपी की बंपर जीत हुई। कहा कि महाराष्ट्र जैसे बड़े स्टेट में बीजेपी गठबंधन को भारी जीत मिली। कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को भारी जीत मिली है। कहा कि झारखंड में भी जीत होती लेकिन प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैए से कुछ नुकसान झेलना पड़ा। वहीं इंडिया गठबंधन के दिनेश साहू, मुंशी वर्मा, रोशन कुमार, राहुल एवं पवन राम ने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है। कहा कि जनता ने सरकार के काम काज पर मतदान किया है। कहा कि जमुआ सीट पर भले जीत नहीं मिली लेकिन पूरे राज्य में बंपर जीत हुई है।
सबसे ज्यादा लोग गांडेय और धनवार सीट का परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे। ज्यादातर लोग मतगणना स्थल गए साथियों से मोबाइल पर संपर्क कर नतीजा जानने को बेचैन नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।