582 करोड़ से बनेना 26 किलोमीटर लंबा रिंग रोड
गिरिडीह बायपास रोड का निर्माण अब शुरू होगा, जिसकी लागत 582 करोड़ रुपये है। विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि यह रिंग रोड 26.672 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें चार पुल और दो अंडरपास का निर्माण होगा।...
गिरिडीह। गिरिडीह बायपास रोड को बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है। हेमंत सरकार ने भी अपने कार्यकाल के अंतिम क्षण में इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी है। यह गिरिडीह के लिए सबसे बड़ी सौगात है। 582 करोड़ की लागत से 26.672 किलोमीटर तक लंबा रिंग रोड बनेगा। बुधवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। कहा कि इस रिंग रोड का थिकनेस 570 एमएम होगा। यह एनएच 114ए से शुरु होगा। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, नूर अहमद, सुमीर कुमार, अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, महताब मिर्जा, रामजी यादव आदि थे। 5 साल पहले भेजा गया था प्रस्ताव
पांच साल पहले विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। अब जाकर सरकार ने इसके निर्माण की हरी झंडी दिखाई है। इसके निर्माण से शहर पर ट्रैफिक का बोझ बेहद कम हो जाएगा। विधायक सोनू ने कहा कि यह योजना गिरिडीह के विकास के प्रति समर्पित है। 26 किलोमीटर तक बननेवाली यह रिंग रोड डुमरी रोड के जोड़ापहरी से शुरु होगा। यह 12 मीटर चौड़ा होगा। इसमें चार पुल का निर्माण होगा। दो अंडरपास का भी निर्माण होगा, जबकि जरूरत के अनुशार रेल लाइन के ऊपर से ओवरब्रिज निर्माण किया जाएगा। कहा कि रिंग रोड निर्माण के लिए जिन गांवों की जमीन अधिग्रहण होगी, उसमें सिमराढाब, खंडोली, उदनाबाद, गुजियाडीह आदि शामिल हैं।
तेलोडीह को मिला उच्च विद्यालय
तेलोडीहवासियों की लंबे समय से की गई जा रही एक मात्र मांग मध्य विद्यालय तेलोडीह को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की हेमंत सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी विधायक सोनू ने दी। कहा कि अब उच्च शिक्षा के लिए तेलोडीह के लोगों को पचंबा नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल ढाई किलोमीटर की दूरी पर पचम्बा उच्च विद्यालय है, जबकि पांच किलोमीटर में उच्च विद्यालय नहीं होना चाहिए था। ऐसे में सरकार ने नियम को शिथिल करते हुए तेलोडीह की मांग को पूरा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।