Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGender Imbalance in Bengabad BDO Highlights Alarming Sex Ratio and Launches Awareness Initiative

बेंगाबाद में सेक्स रेसियो चौपट, महिलाओं को जागरुक करें: बीडीओ

बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि सेक्स रेसियो गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड में चिंताजनक है, जहां प्रति 1000 पुरुषों पर केवल 662 महिलाएं हैं। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 6 Sep 2024 07:58 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी का कहना है कि सेक्स रेसियो के मामले में गिरिडीह जिला का बेंगाबाद प्रखंड रेड जोन में आ सकता है। ग्रामीण विकास विभाग के तहत जेएसएलपीएस द्वारा बेंगाबाद के हरिजन टोला में शुक्रवार को गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स ) के उद्घाटन के मौके पर आयोजित एक सादे समारोह में बीडीओ ने ग्राम संगठन की महिलाओं के बीच उक्त बातें कही। उन्होंने इसे रोकने के लिए संगठन की महिलाओं को प्रेरित किया। बीडीओ ने संगठन की महिलाओं को क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाने की भी जवाबदेही सौंपी है। कहा कि जिले के बेंगाबाद प्रखंड में सेक्स रेसियो काफी चिंताजनक है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि बेंगाबाद में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लिंगानुपात में भारी कमी आई है। बताया कि एक हजार पुरुष पर महिलाओं का लिंगानुपात मात्र 662 है। यह चौंकाने वाली और चिंताजनक बात है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड की ज्यादातर महिलाएं पुत्र की चाहत में भ्रूण हत्या करवा रही हैं। इस मानसिकता को बदलने के लिए जेंडर रिसोर्स की महिलायें ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करे। इसके अलावा घरेलू हिंसा के कारण महिलाओं की मानसिकता विकसित नहीं हो रही है। घरेलू हिंसा के कारण महिलायें अपनी भावना को दबाकर रख रही हैं। इन तमाम समस्या के निवारण के लिए रिसोर्स सेंटर की व्यवस्था की गई है। जिले के बेंगाबाद प्रखंड में यह पहला सेंटर खोला गया है। जेएसएलपीएस के प्रखंड बीपीएम संजय कुमार ने रिसोर्स सेंटर के ओपनिंग को समाज के लिए अच्छी पहल बताया। कहा कि समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियां दब कर रह जाती है। इन आंखों में कुरीतियों को समाप्त करने या अंकुश के लिए गरिमा केंद्र बेहतर प्लेट फार्म है। मौके पर जिला प्रबंधक सुमित तिर्की, प्रदान संस्था के कार्डिनेटर असरेंद्र कुमार, पीएलवी संतोष कुमार पाठक के अलावा कुमारी अनुराधा वर्मा, सुनिता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी कुमारी, कुमारी निशा, रेखा देवी, मीना देवी, संगीता देवी, अंजली देवी, कमरू निशा सहित अन्य लोगों ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें