प्रतिबंधित मांगुर मछली के कारोबार पर कार्रवाई की मांग
झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर जीटी रोड से हो रहे अवैध मांगुर मछली के कारोबार पर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर...
डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर जीटी रोड से प्रतिदिन हो रहे प्रतिबंधित मांगुर मछली के कारोबार व वाहनों को बिल्टी के माध्यम से पासिंग कराने का आरोप लगाते हुए धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। आवेदन में लिखा है कि जीटी रोड के रास्ते प्रतिदिन जय बजरंगबली रोड लाईन, पारसनाथ, बिहार झारखंड, एसपीआरएल एवं एसपी रोड लाईन नामक बिल्टी से प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे वाहन जो जीटी रोड के रास्ते बंगाल से बिहार यूपी जाता है। उक्त सभी वाहनों को बिल्टी के माध्यम से क्षेत्र में पासिंग कराया जाता है। लिखा है कि इस अवैध कार्य को जो गैरकानूनी है उसे बंद करवाने की कार्रवाई अतिशीघ्र कराई जाए अन्यथा यूनियन द्वारा अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आवेदन की प्रतिलिपि एसडीपीओ डुमरी, निमियाघाट थाना एवं डुमरी थाना को भी दी गई। आवेदन में मोहन महतो, सहबाज खान, नुनूचंद महतो, शाहिद अंसारी, सब्बीर खान आदि के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।