पंस सदस्य के खिलाफ मुखिया और ग्रामीणों ने दिया आवेदन
गांडेय प्रखंड की मुखिया सलेहा खातुन ने बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत समिति सदस्य पर आरोप लगाया है कि उसने ग्रामीणों से फर्जी हस्ताक्षर लिए हैं। मुखिया ने शिकायत की है कि पंसस संजू देवी ने अबुआ आवास योजना...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत की मुखिया सलेहा खातुन ने मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ गांडेय बीडीओ को आवेदन देकर अबुआ आवास का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से फर्जी हस्ताक्षर लेने का आरोप लगाया है। मुखिया ने आवेदन के देकर बीडीओ से मामले की जांच और कारवाई की मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन में कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी अंकित हैं। मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से कहा कि पंसस संजू देवी ने ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर एक आवेदन में हस्ताक्षर करा लिया तथा ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन गांडेय बीडीओ को देकर मुखिया के खिलाफ शिकायत कर दी। पंचायत की मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों के आवेदन की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ विरोध जताया। मौके पर शिंकु कुमार यादव, गोपाल रजक, मो हासीम, नईम अंसारी, केशव यादव, प्रेम गोस्वामी, मो सलाउद्दीन, अरुण हजाम, बिनोद पंडित, निरंजन गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।