बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
गांडेय प्रखंड के सभाकक्ष में बीडीओ निशांत अंजुम ने पंचायत सेवकों और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा एक्ट, 15वीं वित्त आयोग और मंईयां सम्मान योजना पर चर्चा की गई। बीडीओ ने लाभुकों के...
गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मनरेगा एक्ट की योजना, 15 वीं वित्त् और मंईयां सम्मान योजना पर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अगले तीन दिन के अंदर सभी पंचायत सेवक लाभुकों का सत्यापन करके रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करें। बीडीओ ने कहा कि जो लाभुक 18 वर्ष से नीचे के हैं, आयकर दाता हैं या फिर पंचायत स्तर के मुखिया, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बैठक में 15 वीं वित्त और मनरेगा एक्ट की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।